Thursday, August 4, 2022

Parliament Monsoon Session Live Update : पेशी के लिए ईडी ने भेजा समन तो खड़गे ने सदन में उठाया सवाल

गुरुवार को संसद में विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. वहीं दोपहर 12 बजे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ईडी द्वारा उन्हें समन भेजा गया है. बता दें कि लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. साथ ही जांच एजेंसी ईडी के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए चर्चा की मांग की. विपक्ष आज ईडी द्वारा यंग इंडियन का ऑफिस सील करने और कांग्रेस की अंतरिम राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के निवास के बाहर पुलिस की तैनाती को लेकर मुद्दे पर हंगामा कर रहा है. वहीं इसी मुद्दे पर दोनों सदनों में चर्चा करने के लिए कांग्रेस ने अपने राज्यसभा और लोकसभा सासंदों की बैठक बुलाई. यह बैठक संसद परिसर में ही 10 बजे के करीब शुरू हुई थी.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/HuQJ18j

No comments:

Post a Comment