Government Claim and Truth in Pictures: गिरिडीह जिला मुख्यालय से तकरीबन 80 किलोमीटर दूर जंगलों में लक्ष्मीबथान नाम का एक गांव स्थित है. यहां न तो सड़क है और न ही बिजली-पानी की व्यवस्था है. इस गांव के लोग जब बीमार पड़ते हैं तो उन्हें खाट पर लाद कर मुख्य सड़क तक ले जाना पड़ता है, ताकि वहां से उन्हें अस्पताल भेजा जा सके. दूसरी तरफ, झारखंड सरकार लगातार विकास करने का दावा करती रहती है. आप इन 5 तस्वीरों से सरकार के दावों की हकीकत को जानसकते हैं. (टेक्स्ट एवं फोटो: एजाज अहमद)
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3byOhDQ
No comments:
Post a Comment