Tuesday, July 1, 2025

न नेम न फेम फिर भी मिली अपार शोहरत...सोशल मीडिया की नई सेंसेशन हैं चुन्नी देवी

Bihar Viral News: सोशल मीडिया में सेंसेशन बनकर चर्चा में आए 'कच्चा बादाम" गाने ओरिजिनल गायक भुवन बडायकर, मधुर धुन वाली राणु मंडल और इंडियन डांसिंग अंकल के रूप में सुर्खियां बटोरने वाले संजीव श्रीवास्तव की चर्चा तो अक्सर खूब होती है. इसके अलावा एक से बढ़कर एक हुनरमंद लोगों की हुनर रातों-रात लाइक, शेयर और कमेंट की इस वर्चुअल दुनिया में लोगों को नई पहचान दिला देती है. इसी तरह कटिहार के सुदूर दियारा क्षेत्र के रहने वाली चुन्नी देवी भी इन दिनों अपने कामों से सोशल मीडिया में सनसनी मचाई हुई हैं.

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/Y6fr3IO

No comments:

Post a Comment