Monday, December 23, 2024

5000 रुपये महीने पर 'गुंडागर्दी का ठेका', हर विजिट के 500 अलग, जानिये मामला

Ramgarh Crime News: कई बार पुलिस ऐसे खुलासे करती है जिस पर एकबारगी विश्वास कर पाना कठिन हो जाता है. रामगढ़ पुलिस ने पांडे गिरोह के कारनामे का खुलासा करते हुए बताया है कि धमकी देने के लिए गैंगस्टर ने 5000 रुपए प्रतिमाह पर गैंग में बाउंसर भर्ती कर रखे थे. गुंडागर्दी करने के लिए हर विजिट पर 500 रुपये का अतिरिक्त भुगतान किया जाता था. वहीं, गुंडे लोग साइट पर पहुंचकर फोटो भी खिचवाते थे.

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/E8vua59

No comments:

Post a Comment