Friday, March 3, 2023

स्‍कूटी के VVIP नंबर के ल‍िए लगाई 1 करोड़ से ज्‍यादा की बोली, अब होगी FIR दर्ज, जानें क्‍या है पूरा मामला

VVIP number bid news: 17 फरवरी को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी कोटखाई में वीवीआईपी नंबर HP-99-9999 की ऑनलाइन बिडिंग हुई थी. इस बिडिंग में कुल 26 लोगों ने भाग लिया. कुल 26 में से तीन लोगों ने इस नंबर के लिए एक करोड़ से ज्यादा की बोली लगाई. स्कूटी के नंबर को खरीदने के लिए देस राज नाम के एक शख्स ने 1 करोड़ 12 लाख 15 हजार 500 रुपए की बोली लगाई थी.

from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/1vUncXM

No comments:

Post a Comment