TROPEX 2023: इंडियन नेवी का अब तक का सबसे बड़ा युद्ध-खेल TROPEX-23 हाल ही में संपन्न हुआ. यह हिंद महासागर के 21 मिलियन वर्ग समुद्री मील में चार महीने का अभ्यास था, जिसमें जहाजों, पनडुब्बियों और विमानों का संचालन शामिल था. यह पिछले साल नवंबर में शुरू हुआ था जो मार्च के दूसरे सप्ताह में खत्म हुआ है. यह अभ्यास तटीय क्षेत्र के सुरक्षा के लिए किया गया है, जिसमें सी विजिल और एम्फीबियस एक्सरसाइज 'AMPHEX' शामिल था. इन अभ्यासों में भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और तटरक्षक बल की महत्वपूर्ण भागीदारी भी देखी गई थी. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ट्रोपेक्स 2023 अभ्यास में लगभग 70 भारतीय नौसेना जहाजों, छह पनडुब्बियों और 75 से अधिक विमानों की भागीदारी देखी गई थी. (सभी फोटो: ANI)
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/GdZOBS4
No comments:
Post a Comment