Sunday, January 8, 2023

Himachal Cabinet: कोई वकील-कोई प्रोफेसर, जानें-CM सुक्खू के 7 कैबिनेट मंत्रियों की कुंडली

Himachal Cabinet Formations: हिमाचल कैबिनेट में दस पदों पर मंत्रियों की तैनाती होनी थी. लेकिन दावेदार ज्यादा होने के चलते सीएम सुक्खू ने फिलहाल, 7 पदों को भी भरने का फैसला लिया है. मंत्रिमंडल में अब तीन पद खाली रहे हैं हालांकि, कैबिनेट की रेस में सुंदर सिंह, राजेश धर्माणी का नाम भी चल रहा था, लेकिन सुंदर सिंह को सीपीएस बनाया गया, जबकि राजेश धर्माणी को फिलहाल कैबिनेट बर्थ के लिए इंतजार करना होगा. वहीं, कैबिनेट गठन में सुधीर शर्मा को भी जगह नहीं दी गई. यह भी काफी चौंकाने वाला फैसला है.

from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/mtcnMql

No comments:

Post a Comment