Monday, March 14, 2022

mughals Heritage Monuments: यहां देखें Delhi-Agra की मुगल इमारतों से होने वाली करोड़ों की इनकम के आंकड़े

दिल्ली-आगरा (Delhi-Agra) की सिर्फ 17 मुगल इमारतें ऐसी हैं जिनसे एक साल में 200 करोड़ रुपये तक की इनकम हो जाती है. यह इनकम इमारतों पर बिकने वाली टिकटों से होती है. इसमे आगरा के ताजमहल (Tah Mahal) का 97 करोड़ रुपये के साथ पहला नंबर है. जबकि दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं आगरा फोर्ट (Agra Fort) और दिल्ली की कुतुब मीनार (Qutub Minar) है. महाराष्ट्र के बाद दिल्ली-आगरा में ही सबसे ज्यादा वर्ल्ड हेरिटेज मॉन्यूमेंट हैं. इन तीन इमारतों के साथ रेड फोर्ट (Red Fort), फतेहपुर सीकरी और हुमायूं का मकबरा (Humayun Tomb) भी है. देश-विदेश के पर्यटकों द्वारा देखी जाने ऐतिहासिक टॉप-5 इमारत भी दिल्ली-आगरा में ही है. यहां हम साल 2019-20 में टिकटों की बिक्री से हुई इनकम के आंकड़े रख रहे हैं.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/2RaoIk3

No comments:

Post a Comment