विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक़, तंबाकू उत्पादों से जुड़े कचरे में करीब 7000 तरह के जहरीले रसायन मौजूद होते हैं. सिगरेट बट को बनाने वाले अहम पदार्थ सेल्यूलोज एसीटेट, पेपर और रेयॉन के साथ मिलकर पानी और ज़मीन को प्रदूषित करते हैं. अमेरिका के एक एनजीओ ट्रुथ इनीशियेटिव की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सिगरेट बट से जितना जहर निकलता है वह ताजे पानी और नमकीन पानी की 50 फीसदी मछलियों को मार सकता है.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/YknzFeV
No comments:
Post a Comment