Tuesday, February 8, 2022

UP Elections 2022 : पहले चरण के चुनाव प्रचार में कौन से मुद्दे रहे हावी, किसने साधा जातीय समीकरण? जानें सबकुछ

UP Assembly Elections 2022: पहले चरण में 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर गुरुवार को वोट पड़ेंगे. इसमें पश्चिमी यूपी और ब्रज क्षेत्र के जिले शामिल हैं. खास बात ये है कि ये सभी जिले भाजपा के स्ट्रांगहोल्ड वाले जिले हैं. 2017 के चुनाव में इन 58 सीटों में से 53 भाजपा ने जीत ली थी. यही वजह है कि इस फेज़ में सबसे ज्यादा किस्मत की आजमाइश भाजपा की ही होने वाली है. सपा और बसपा के पास दो-दो सीटें थी और एक सीट रालोद को मिली थी.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/YPoQO8t

No comments:

Post a Comment