Wednesday, February 27, 2019

VIDEO: नारकंडा पर्यटकों से गुलजार, स्कीइंग का मजा लेने पहुंच रहे लोग

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के स्नो सिटी के नाम से विख्यात पर्यटन नगरी नारकंडा इनदिनों सैलानियो से गुलजार है. यहां पर बर्फबारी का आनंद लेने हर रोज सैकड़ों की तादाद में देश और विदेश के सैलानी पहुंच रहे हैं. धौमड़ी की स्की ढलानों पर आजकल खासी रौनक है. नारकंडा आए सैलानी धौमड़ी की स्की ढलानों पर स्कीइंग का आनंद लेना नहीं भूलते हैं. अपने आप में यह रोमांचक है और साहसी खेलों में रुचि रखने वालों की पहली पसंद है. इस बार अच्छी बर्फबारी होने से अभी तक कई फुट बर्फ की परत जमी होने के कारण यहां की सुंदरता में और निखार देखा जा रहा है.

from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2Ecbmv6

No comments:

Post a Comment