Indian Navy Budget: भारत सरकार ने हिंद महासागर (Indian Ocean) में चीनी पीएलए नौसेना (Chinese PLA Navy) के लगातार बढ़ रहे खतरों से निपटने के लिए समुद्री बेड़े (Naval Fleet) की ताकत को मजबूत करने पर ध्यान दिया है। सालाना बजट (Budget) में भारतीय नौसेना (Indian Navy) के लिए रकम के आवंटन को बहुत ज्यादा बढ़ाए जाने से ये साफ दिखाई देता है। सरकार ने भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) के आवंटन को भी 60.24% बढ़ाकर 2,650 करोड़ रुपये से 4,246 करोड़ रुपये कर दिया है।
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/78m1EFpW5
No comments:
Post a Comment