
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के सराहां में स्थित दिव्य कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में ताला लगा है. कुछ साल पहले दो मंजिला इस भवन में 2-4 कमरों के भीतर शिक्षा के नाम पर दुकान खोली गई. बीए, बीबीए और बीसीए के कोर्स पढ़ाए जाने लगे हैं, लेकिन कुछ साल तक ही दुकानदारी चल पाई. सौदा घाटे का रहने लगा तो कॉलेज चलाने वालों ने बोरिया बिस्तर समेट लिया और अब सोलन में कोई और दुकान खोल रखी है. दरअसल, कॉलेज की खराब कार्यप्रणाली के खिलाफ कुछ छात्रों ने मोर्चा खोल दिया था. इस कॉलेज की मान्यता अप्रैल 2018 में रद्द हो गई है.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2ShYCYW