भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एमसीजी पर तीसरे टेस्ट मैच में 137 रन की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बुमराह ने इस साल विदेशी धरती पर नौ टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 48 विकेट लिए.from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी http://bit.ly/2GJB2Uc
अतुल कायस्था, जिला अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा विभाग का कहना है कि खाद्य वस्तुओं में मिलावट की खबरें अक्सर सामने आती हैं. ऐसे में अब सभी को सतर्क रहने की जरूरत है.
दिनभर की सुर्खियां जिन्हें जानना आपके लिए जरूरी है...
इससे पहले इस्लामिक स्टेट (IS) के नए मॉड्यूल हरकत-उल-हर्ब-इस्लाम को लेकर NIA और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बुधवार को छापेमारी कर करीब पांच लोगों को हिरासत में लिया था.
RBI के आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 2016-17 में कृषि कार्य के लिए आवंटित कर्ज की वृद्धि दर 12.4 फीसदी थी जो वर्ष 2017-18 में घट कर 3.8 फीसदी रह गई थी.
शेख हसीना सरकार की नीतियां भारत के लिए सकारात्मक होती है. हसीना के पीएम बनने से उनकी प्रतिद्वंदियों की मुसीबत तो बढ़ेगी ही, जेल में बंद खालिदा जिया के संकट भी खत्म नहीं होंगे.
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहिए News18 Hindi के साथ...
हाईकोर्ट ने 1984 के दंगों से जुड़े एक मामले में 17 दिसंबर को 73 वर्षीय पूर्व सांसद सज्जन कुमार को बाकी बची जिंदगी के लिए उम्र कैद की सजा सुनाई थी और उन्हें 31 दिसंबर तक समर्पण करने का आदेश दिया था.
यह विधेयक अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों- हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई- के भारत में 12 साल के बजाय छह साल निवास करने तथा कोई उपयुक्त दस्तावेज नहीं रखने की स्थिति में भी उन्हें भारतीय नागरिकता प्रदान करने का रास्ता साफ करता है.
यह परिवार एक एसयूवी में सवार था और उनकी गाड़ी दो ट्रकों के बीच आ गई थी.
ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद मैदान के भीतर और बाहर जश्न का दौर शुरू हुआ जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ियों से लेकर फैन्स मशगूल नजर आए. भारत आर्मी अक्सर विदेशी दौरों पर टीम इंडिया का सपोर्ट करती नजर आती है. वह भी इस जीत से खासी खुश थी और उन्होंने शानदार अंदाज़ में टीम इंडिया का होटल के बाहर स्वागत किया. जैसे ही टीम की बस होटल में पहुंची, टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री हाथ में बीयर लिए बस से निकले और एक घूंट लेते हुए फैन्स के पास से निकल गए. फिर कप्तान कोहली निकले, जो जीत के बाद उत्साह में नजर आ रहे थे. सभी खिलाड़ियों के बीच शास्त्री का बीयर पीने का अंदाज़ जिस वीडियो में कैद हुआ, वह ट्विटर पर वायरल हो रहा है.
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह लोग कहां के रहने वाले हैं.
तीन जनवरी को छोड़कर मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि सूबे में बारिश और बर्फबारी होगी.
शिमला में शोघी से लेकर फागु तक को सात सेक्टर में बांटा गया है. यहां पर शोघी से लेकर कुफरी में पुलिस जवान तैनात रहेंगे. शिमला के रिज मैदान के आस पास सादी वर्दी में भी पुलिस जवान मौजूद रहेंगे.
मौसम विभाग ने एक से पांच जनवरी तक बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी.
भारत के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले बाक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया था.
विराट कोहली की अगुआई वाली टीम ने इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया में 70 दशक में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने की ओर मजबूत कदम बढ़ाए.
कोहली ने उम्मीद जताई कि भारतीय टीम कोई कसर नहीं छोड़ेगी और सीरीज 3-1 से जीतेगी
9 विकेट लेने वाले बुमराह को मेलबर्न टेस्ट में मैन ऑफ द मैच दिया गया. दांए हाथ के इस तेज गेंदबाज ने इसी साल टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है
टीम इंडिया ने दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया में सीरीज में दो मैच जीतने का रिकॉर्ड कायम किया है और वह ऐसा करने वाली इकलौती एशियाई टीम है.
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय टीम ने 37 साल बाद जीत दर्ज की है.
विराट कोहली विदेशी धरती पर मैच की दोनों पारियां घोषित करके जीत हासिल करने वाले भारत के पहले कप्तान बन गए हैं.
गुजरात के जूनागढ़ में एक शादी समारोह के दौरान खुलेआम फायरिंग करने का वीडियो वायरल हो गया है. इस समारोह में संगीत के मंच पर चढ़कर एक युवक हवाई फायरिंग करता हुआ वीडियो में कैद हुआ है. बताया जा रहा है कि खोरासा गांव के सरपंच ने शादी समारोह में हवाई फायरिंग की. गांव के उप सरपंच के यहां हो रहे शादी समारोह में फायरिंग किए जाने का यह वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की है हालांकि यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
गुजरात के भावनगर ज़िले में छोटे स्कूली बच्चों को पीटते हुए एक शिक्षक का वीडियो वायरल हो गया है. ज़िले के तलाजा के मेथावाड़ा में एक स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शिक्षक दूसरी कक्षा के छात्रों को बुरी तरह पीटता दिखाई दे रहा है. ये शिक्षक वीडियो में छात्रों की बारी—बारी से पिटाई करता हुआ दिख रहा है. बताया जा रहा है कि इस शिक्षक का नाम प्रमोद वर्मा है जो इस वीडियो में छात्रों को न सिर्फ चांटे बल्कि लात से भी मार रहा है. घटना 26 दिसंबर की बताई जा रही है और शिक्षक के खिलाफ आचार्य ने मामला दर्ज करवाया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार पुलिस को पीपल फ्रेंडली बनने की नसीहत देते नहीं थक रहे लेकिन बिहार पुलिस सुधरने का नाम नहीं ले रही. मुख्यमंत्री थाने में फरियाद लेकर आने वालों के लिए वेटिंग रूम और कई सुविधाएं देने की बात कर रहे हैं लेकिन छपरा की बात अलग है, यहां थाने में फरियाद लेकर आने वालों को गालियां दी जाती हैं. एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के मुताबिक एक फरियादी को वहां के ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मी विनोद कुमार राय भद्दी भद्दी गालियां दे रहे हैं. फरियादी जब गालियां सुन कर तंग आ गया तब उसने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया, जो तेज़ी से वायरल होने लगा. इस मामले में पुलिस की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है. इस वायरल वीडियो की सत्यता का दावा न्यूज़ 18 नहीं करता.
बंगलुरु में तेंदुए को पकड़ने के ऑपरेशन के तमाशाई उस वक्त सांसत में पड़ गए जब तेंदुए ने उन्हें दौड़ा लिया. दरअसल शहर के बाहरी इलाके में तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी पहुंचे. इसकी खबर सुन कर बहुत से लोग इस अभियान को देखने के लिए जमा हो गए. इस बीच कहीं से तेंदुआ निकला और लोगों की भीड़ देख कर उन्हें दौड़ा लिया. फिर क्या था लोग सिर पर पैर रख कर भागे. वन विभाग बाकायदा अपना साजो सामान लेकर तेंदुए को पकड़ने में लगा हुआ है.
असम के डिब्रूगढ़ के पास बोगीबील ब्रिज पर पहले भयानक हादसे की खबर और वीडियो सामने आया है. यह वही बोगीबील ब्रिज है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन दिन पहले ही समारोहपूर्वक किया था. ताज़ा घटना के मुताबिक जो वीडियो सामने आया है, उसमें दिखाई दे रहा है कि एक बच्चा ब्रिज क्रॉस करने के दौरान एक कार की चपेट में आ गया. तेज़ रफ्तार गाड़ी से बच्चे के रौंदे जाने का यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. खबर के मुताबिक एक्सीडेंट के बाद बच्चे को पहले डिब्रूगढ़ के आस्था अस्पताल ले जाया गया था. लेकिन फिर असम मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में घायल बच्चे की हालत नाज़ुक बनी हुई है. घायल बच्चे का परिवार धीमाजी ज़िले का रहने वाला बताया जा रहा है.












